Artist Card फ्रॉड से हैं परेशान? तो यह 10 बातें जानना है बेहद ज़रूरी, एक प्रोफेशनल ऐक्टर बनने के लिए ।

Artist Card एक तरह की identity card होती है जिसका इस्तेमाल आपका हक़ दिलाने के लिए किया जाता है। यह कैसे और कहां बनवाया जाता है? क्या यह कार्ड हमारे लिए बनवाना जरूरी है? या नहीं यह सब आज आप जाननें वाले हैं।

नमस्कार एस्पायरिंग एक्टर्स, आर्टिस्ट कार्ड की इस डिटेल्ड आर्टिकल में आप सभी का स्वागत है आज इस आर्टिकल में आर्टिस्ट कार्ड से संबंधित जो भी आपके मन में सवाल है उन सब का जवाब इस आर्टिकल में लेकर आया हूं। आर्टिस्ट कार्ड क्या है? क्या-क्या इसके फ़ायदे हैं इसकी फीस कितनी है? 

बनवाना जरूरी होता है या नहीं और कैसे इसका इस्तेमाल किया जाता है कहां-कहां पर इसकी ज़रुरत पड़ती है वगैरा-वगैरा यह सब कुछ आज आप जाननें वाले हैं। इसलिए, पोस्ट को आख़िर तक पढ़े तभी आप आर्टिस्ट कार्ड के बारे में अच्छी तरह से समझ पाएंगे और लुटेरों से बच पाएंगे । चलिए अब आगे बढ़ते हैं 10 सबसे ज़रूरी सवालों के साथ !

Table of Contents

1 ) Artist Card / आर्टिस्ट कार्ड ?

आर्टिस्ट कार्ड एक तरह की आइडेंटिटी कार्ड होती है जो फिल्मी दुनिया में इस्तेमाल किया जाता है कि आप एक आर्टिस्ट हैं और फिल्मी दुनिया के एक मेंबर हैं।

2 ) Use of Artist Card / आर्टिस्ट कार्ड का उपयोग

अगर कोई प्रोडक्शन हाउस आपसे काम करवाता है और बाद में आपको पैसे देने से आनाकानी करता है टालमटोल करता है तो आपके आर्टिस्ट कार्ड की संगठन, इनसे फाइट करके, आपके पैसे वापस दिलाता है और इस तरह की समस्या में आपकी मदद करके आपको न्याय दिलाता है।

3 ) Who make Artist Card / आर्टिस्ट कार्ड कौन बनाता है ?

आर्टिस्ट कार्ड को बनाने वाले सिर्फ दो ही जेनुइन संगठन है मुंबई में बाकी सब के सब फ्रॉड हैं।
1 : CINTAA सिंटा
2 : SHIV SENA शिव सेना

4 ) आर्टिस्ट कार्ड बनवा लेने पर क्या काम मिल जाएगा ?

बिल्कुल नहीं, “आर्टिस्ट कार्ड” काम की गारंटी बिल्कुल भी नहीं देता है जैसा कि पहले ही आपको बताया गया है कि आर्टिस्ट कार्ड बनाने वाली संगठन सिर्फ आपके साथ फ्रॉड होने पर आपकी मदद करने के लिए खड़े रहते हैं। फिल्मों में और टीवी सीरियल्स में काम आपको आपके टैलेंट के आधार पर ही मिलता है।

5 ) आर्टिस्ट कार्ड के नाम पर फ्रॉड कैसे होता है ?

यदि आप गूगल पर आर्टिस्ट कार्ड बनाने के बारे में सर्च करेंगे तो आपको बहुत सारी वेबसाइट दिख जाएगी जो आर्टिस्ट कार्ड बनाने का दावा करती हैं लेकिन वह सब के सब फ्रॉड हैं उनसे बचिए, क्योंकि उनके कार्ड की कोई भी वैल्यू नहीं होती है।

6 ) क्या बिना आर्टिस्ट कार्ड के काम नहीं मिलता है ?

नहीं, ऐसा बिल्कुल भी नहीं है आर्टिस्ट कार्ड के बिना भी आपको काम मिलता है एक बार फिर से आपको बताना चाहता हूं आप चाहे कुछ भी कर ले, काम तभी आपको मिलेगा जब आपके अंदर टैलेंट होगा, आपके अंदर प्रतिभा होगी उसके विहाफ पर ही आपको फिल्मों और सीरियल्स में कास्ट किया जाता है।

7 ) कितने में आर्टिस्ट कार्ड बनता है ?

CINTAA – 35k
SHIV SENA – 3k

ध्यान देना: आर्टिकल लिखे जाने तक इसकी फीस ऊपर दी गई है लेकिन हो सकता है कि इसकी फीस एक्जेक्टली यही हो या फिर कुछ थोड़ा बहुत कम ज्यादा हो सकता है इसलिए जब भी आप बनवाने जाए तो पिछली और करंट स्टेटस की जानकारी ज़रूर ले, उसके बाद ही बनवाए तो आपके लिए यह ज़्यादा बेहतर होगा ।

8 ) आर्टिस्ट कार्ड बनवाने के लिए किन-किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है।

CINTAA के लिए,

▫ आवेदन फॉर्म शुल्क 150/- रुपये नक़द

▫ 10,000/- रुपये का चेक/डीडी एफवीजी। CINTAA (सिने और टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन)

▫ 3 हालिया पासपोर्ट आकार के फोटो-ग्राफ

▫ जन्म तिथि का प्रमाण (पासपोर्ट/पैन कार्ड/स्कूल कॉलेज छोड़ने का प्रमाण पत्र/बीसी की प्रतिलिपि)

▫ पते का प्रमाण (पासपोर्ट/मतदाता पहचान पत्र/आधार कार्ड/किराया अनुबंध की प्रति)

CINTAA Address :

CINTAA TOWER

NEXT TO KOKILABEN

DHIRUBHAI AMBANI

HOSPITAL 4 BUNGALOWS, VERSOWA Andheri (W), Mumbai-400053

Business Hours: 10:30am – 7:30pm (Monday to Saturday)

www.cintaa.net

CINTAA MUMBAI OFFICE. – +919324432324

HUDA –

+919769763211

EMAIL –

Info@cintaa.net

cintaamumbai@gmail.com

WEB-

www.cintaa.net

https://m.facebook.com/cintaamumbai/

SHIV SENA के लिए,
तीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ्स , पैन कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, रेजिडेंशियल प्रूफ इन सभी में से किसी दो डॉक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी लगती है।

SHIV SENA Contact Address

1) G 9, Nootan Nagar Primises CHS, Gurunanak Road, Bandra West, Mumbai.

Phone: 26557001, 26404712

2) Shreyas Colony, Hanuman Mandir, Aarey Road, Goregaon East.

9 ) कौन सा कार्ड बनवाना चाहिए ?

अगर आप मुंबई में रहते हैं आपका बजट ज्यादा नहीं है तो शिवसेना का कार्ड बेस्ट है बनवा लीजिए , क्योंकि भविष्य में अगर आपके साथ कोई प्रोडक्शन वाला फ्रॉड करता है और पैसे देने से मना करता है तो आप अपनी शिकायत शिवसेना के मेंबर से कर सकते हैं और वह आपके लिए उनसे बात करने के लिए तैयार रहेंगे जिससे आपको जस्टिस मिल पाएगी । इसलिए मुझे लगता है कि ₹3000 कोई बहुत बड़ी अमाउंट नहीं है अगर कुछ प्रॉब्लम आ गई तो तो कम से कम आपके लिए कोई लड़ने वाला तो रहेगा, आपके साथ खड़ा तो रहेगा कोई।

दूसरी बात यह है कि अगर आप मुंबई के बाहर के शहरों में हैं जैसे दिल्ली, एमपी, पंजाब इत्यादि तो आपको किसी भी प्रकार के आर्टिस्ट कार्ड बनवाने की जरूरत ही नहीं है।

नोट : आखिरी और महत्वपूर्ण बात यह है कि कभी भी आर्टिस्ट कार्ड बनवाए तो सिर्फ “सिंटा” और “शिवसेना” का, क्योंकि इनके अलावा तीसरे कार्ड की कोई भी वैल्यू नहीं है मुंबई में, यह दोनों एसोसिएशन बहुत स्ट्रॉन्ग हैं।

10 ) क्या एक एक्टर के लिए आर्टिस्ट कार्ड होना कंपलसरी है ?

नहीं, ऐसा बिल्कुल भी नहीं है अगर आपके पास आर्टिस्ट कार्ड है तो अच्छी बात है, नहीं है तो घबराने की कोई बात नहीं है देखिए, अगर आप ऑडिशन में अच्छा करते हैं तो आपको हंड्रेड परसेंट काम मिलेगा । और अगर कोई कहता है कि आर्टिस्ट कार्ड बनवाने पर ही आपको काम मिलेगा तो वह फ्रॉड है वह झूठा है तो ऐसे लोगों से सावधान रहें और वहां से तुरंत ही निकल जाए ।

अब इसके बाद यहां पर एक बड़ा सवाल आता है जो कि हर एक फ्रेशर एक्टर को इसका सामना करना पड़ता है और ऐसे ही एक एक्टर की कहानी आपको बताता हूं जिसका फिल्म में सिलेक्शन हो गया था और उसने क्या बताया ?

EXAMPLE – मैं एक ऑडिशन के लिए गया था और वहां मुझे बताया गया कि आपके पास आर्टिस्ट कार्ड नहीं है इसलिए आपको हम कास्ट नहीं कर सकते हैं क्योंकि शूटिंग के टाइम पर अगर कुछ दिक्कत होती है या कोई यूनियन छापा ( रेड ) मारती है तो हम आपके बारे में क्या बताएंगे। इसलिए सबसे पहले आप आर्टिस्ट कार्ड बनवाकर फिर हमसे मिलिए।

वैसे आर्टिस्ट कार्ड हम खुद बनाते हैं तो अगर आप चाहें तो यह कार्ड, आप अभी बनवा सकते हैं। आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं है। तो जल्दी से बनवाइए और अपना फ़िल्मी सफ़र शुरू कीजिए नहीं तो फिल्म में किसी और को कास्ट कर लिया जाएगा ।
फिर मेरे दोस्त ने जब मुझे अपनी पूरी बात बताई और कहने लगा कि बता यार अब मैं क्या करूं और जल्दी बात नहीं तो यह रोल किसी और को दे दिया जाएगा ?

Ans –

फिर मैंने उसे पहले शांत करवाया और कहा कि परेशान मत हो यह फ्रॉड कास्टिंग वाले हैं जो कार्ड के नाम पर पैसा ऐंठते हैं और उसके बाद “शुटिंग टल गया है कुछ महीने बाद जब शुरू होगी तो आपको इन्फॉर्म किया जाएगा” ऐसा कहकर वह नए-नए कलाकारों को अपना शिकार बनाते हैं और उसी क्षण मेरा दोस्त मेरी बात मान गया और वहां से निकल गया ।

फिर आगे, इस सवाल को लेकर मैंने डीप रिसर्च किया और पूरा वृतांत, पूरा मामला समझने की कोशिश की, कि आखिर यह आर्टिस्ट कार्ड का मसला है क्या ?

और इस छानबीन में सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संघ और लगभग सभी टेलीविजन और फिल्म निर्माता के इंटरव्यूज़ देखें और उनमें से जो बेस्ट वैल्युएबल क्वेश्चन आंसर है उनको मैं मेंशन कर रहा हूं जिससे आपके सारे सवालों के जवाब मिल जायेंगे क्योंकि यह सारी बातें श्री संजय भाटिया जी, जो CINTAA कमेटी के मेंबर हैं उन्होंने बताए हैं।

* क्या सभी एक्टर और सभी एक्ट्रेस को टीवी और फ़िल्म में काम करने के लिए सिंटा के कार्ड की ज़रूरत पड़ती है ?

Ans – बिल्कुल नहीं ।

* अभिनेता अक्सर इस बात से भयभीत रहते हैं कि यदि CINTAA या कोई अन्य यूनियन शुटिंग फ्लोर पर छापा मारता है और यदि कोई अभिनेता CINTAA या अन्य यूनियन कार्ड के बिना पकड़ा जाता है, तो उन्हें शुटिंग फ्लोर से बाहर निकाल दिया जाएगा या जुर्माना लगाया जाएगा…क्या यह सच है?
Ans – बिल्कुल नहीं ।

A ) सबसे पहले, CINTAA अब किसी भी प्रकार की छापेमारी नहीं करता है।

B ) इसलिए सिंटा कार्ड न रखने पर किसी अभिनेता के पकड़े जाने का सवाल ही नहीं उठता।

C ) वास्तव में, किसी को भी/किसी भी यूनियन को अभिनेताओं से किसी भी यूनियन का कार्ड मांगने/जोर देने का अधिकार नहीं है।

D ) यदि सिंटा के अधिकारी किसी भी शूटिंग फ्लोर पर जाते हैं तो इसका एकमात्र उद्देश्य, अभिनेताओं की भलाई के बारे में जानना/पूछताछ करना होता है और यह जानना होता है कि क्या सिंटा के अभिनेताओं/सदस्यों को, शूटिंग के दरमियान कामकाज में कोई समस्या आ रही है या नहीं । कोई भी भुगतान संबंधी समस्या ।

⚠ सावधान ⚠


मुंबई में एक्टर्स को सबसे ज़्यादा बेवकूफ़ आर्टिस्ट कार्ड के नाम पर ही बनाया जाता है और यह कहा जाता है कि आपको सिलेक्ट कर लिया गया है कल से ही शूटिंग शुरू हो रही है इसलिए आज ही आप ₹2000 भर दीजिए वगैरा-वगैरा कह कर ऐक्टर्स को लुभाया जाता है ललचाया जाता है और भोले भाले, न्यू कमर एक्टर्स टीवी या फ़िल्म में आने की लालच में पैसे भर देते हैं और वह कास्टिंग वाला फिर हमेशा के लिए ग़ायब हो जाता है।

क्या करे ?

▫शूटिंग लोकेशन पर हमेशा समय से पहुंचें।

▫सिने & टीवी आर्टिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन को अपनी ताज़ा व्यक्तिगत जानकरी (पता/इमेल/फोन नंबर आदि) से अवगत कराना तथा अपनी सब्सक्रिप्शन फ़ीस समय पर देना आपकी ज़िम्मेदारी है; ऑफ़िस के रिमाइंडर का इन्तज़ार न करें।

▫शूटिंग-आवर्स, सफ़ाई-रखरखाव, खाने की गुणवत्ता में किसी प्रकार की अनियमितता या लापरवाही के बारे में, जल्द से जल्द, सिने & टीवी आर्टिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन को अवगत कराएं।

▫प्रोडक्शन कंपनी या उसके प्रतिनधि से बात करते समय पेमेंट, ब्लॉक डेट्स, कॉल टाइम आदि के ज़रूरी रिकॉर्ड, लिखित सबूत के तौर पर, एस एम एस, व्हाट्सऐप, इमेल आदि के रूप में अपनें पास संभाल के रखें।

▫अपडेटेड सिने & टीवी आर्टिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन कार्ड हमेशा अपने साथ रखें और स्टूडियो निरीक्षण के समय सिने & टीवी आर्टिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन केयर कमिटी के वालंटीयर्स को पूछने पर अवश्य दिखाए।

▫प्रोडक्शन हाउस से किसी प्रकार के तकरार के मामले में टीवी धारावहिक के ऑफ-एयर जाने(बंद होने), तथा किसी फिल्म की डबिंग से पहले ही सिने & टीवी आर्टिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन से संपर्क करें।

▫किसी फिल्म की डबिंग से पहले ही अपनें कुल पेमेंट का 90 प्रतिशत राशि अवश्य ले लें।

▫आपको अगर अपने एसोशिशन से कोई शिकायत है तो सिने & टीवी आर्टिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन ऑफिस में आकर बताएं न कि किसी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करें।

▫प्रोडक्शन हाउस से प्राप्त एग्रीमेंट की एक कॉपी दस्तखत करनें की तारीख़ के 15 दिन के अंदर सिने & टीवी आर्टिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन को फ़ॉरवर्ड करें।

▫इनवॉइस/ बिल देते समय, उसकी एक कॉपी, प्रोडक्शन हाउस के प्रतिनिधि से दस्तख़त कराकर अपनें पास अवश्य रख लें यह बहुत ज़रूरी है।

 

क्या नहीं करें ?

▫अपना काम पूरा किए बिना सेट न छोडें। किसी प्रकार की इमरजेंसी में अपने यूनिट/ ग्रुप या ज़ोनल हेड से या सिने & टीवी आर्टिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन ऑफिस सिंटा से संपर्क करें।

▫एग्रीमेंट/कॉन्ट्रैक्ट में लिखी बातों (क्लॉज)को ठीक से पढ़े और समझे बिना उसपर दस्तख़त कभी न करें।

▫एग्रीमेंट की अंतिम पंक्ति और अपनें दस्तख़त / नाम के बीच थोडी भी खाली जगह कभी भी न छोड़ें।

▫किसी भी विवाद के मामले में सीधे सोशल मीडिया(अखबार/ चैनल) के पास न जाएं।

▫किसी प्रोड्यूसर के ख़िलाफ़ एकबार सिने & टीवी आर्टिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन में शिकायत दर्ज़ करानें के बाद उस प्रोड्यूसर से कभी भी सीधे सम्पर्क न करें।

▫किसी अन्य कलाकार की आवाज की डबिंग उसकी या सिने & टीवी आर्टिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन की सहमति के बिना न करें।

▫किसी भी कलाकार की जगह पर उस कलाकार या सिने & टीवी आर्टिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन की सहमति के बिना काम न करें।

▫ कभी भी ब्लैंक/अधूरे वाउचर पर दस्खत भूल कर भी न करें।

⚠ DISCLAIMER

इस आर्टिकल में दी गई संपूर्ण नॉलेज इंटरनेट, सोशल मीडिया, और पर्सनल एक्सपीरियंस के माध्यम से दिया गया है और इस आर्टिकल का उद्देश्य आप तक सही जानकारी पहुंचाने का है जिससे आप भविष्य में सुरक्षित रहें और आपके साथ कभी भी, किसी भी तरीके का फ्रॉड ना हो और आप काम करने के साथ-साथ सुरक्षित रहते हुए, फिल्म इंडस्ट्री में एक अभिनेता बन कर अपना तथा अपने परिवार का नाम रौशन करें ।

इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ सही जानकारी जानकारी प्रोवाइड करवाना है यदि आपके साथ किसी भी तरह का कोई फ्रॉड होता है या फिर कोई फाइनेंशियल इश्यूज होती है या किसी के साथ झगड़ा होता है तो उसकी जिम्मेदारी आपकी स्वयं की होगी।

* पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद् और इस पोस्ट से अगर आपको कुछ फ़ायदा हुआ हो या फ़िर कुछ नई जानकारी मिली हो, तो कमेंट ज़रुर कीजिएगा और साथ में शेयर करना बिल्कुल भी मत भूलिएग।

अगर अब भी आपके मन में कोई सवाल है या कुछ संशय है तो नीचे कमेंट करके अपना सवाल पूछ सकते हैं या हमें www.filmiguruji.com पर जाकर अपना मैसेज ड्रॉप कर सकते हैं अथवा तो आप हमें filmiguruji99@gmail.com पर ईमेल कर सकते हैं।

और फ़िर थोड़ा धैर्य रखिएगा, आप तक सही और सटीक जानकारी पहुंचाने की ज़िम्मेदारी हमारी रहेगी।

Note : जब भी आप कार्ड बनवाएं तो उनके ऑफिस में जाकर ही बनवाए कभी भी आप ऑनलाइन आर्टिस्ट कार्ड भूल कर भी न बनवाएं नहीं तो आपका वक्त और पैसा दोनों ही बेकार जाने वाला है।
धन्यवाद्
राधे अजीत चौधरी
( Founder Of FG ACTING SCHOOL )

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top