Table of Contents
ToggleDigital azadi…. Review by Radhe Ajeet Chaudhary
डिजिटल आज़ादी स्कूल… यह सिर्फ़ एक स्कूल नहीं है बल्कि यह एक मंदिर है आप इस स्कूल को डिजिटल टेंपल भी कह सकते हैं..! ऐसा मैं क्यों कह रहा हूं .? आगे पोस्ट में जब आप पढ़ेंगे तो आपको सब कुछ क्लियर हो जाएगा ।
Filmiguruji99… short Intro
नमस्कार दोस्तों, “मैं हूं राधे अजीत चौधरी और लोग मुझे फिल्मी गुरुजी के नाम से जानते हैं मैं एक अभिनेता, लेखक और स्क्रिप्ट कंसलटेंट हूं और आप मुझसे www.filmiguruji.com पर जाकर संपर्क कर सकते हैं। विवर्स मेरा सपना है कि मैं एक सफ़ल एक्टिंग कोच बनकर लोगों को ऐक्टर बननें में उनकी सहायता कर सकूं और भविष्य में एक शानदार, अव्वल दर्जे का अभिनेता बनकर लोगों को एंटरटेन कर सकूं … ख़ैर यह था मेरा शार्ट इंट्रो और अब बात करते हैं
Digital Azadi School…डिजिटल आजादी स्कूल की...
यह डिजिटल कोर्स जो मैंने,1 सितंबर 2023 को ज्वाइन किया था ;
तो पहली बार जब मैंने संदीप भंसाली सर को वेबीनार का ऐड करते देखा तो उनकी आंखों में मुझे सच्चाई नज़र आयी, बातों में वह वज़न नज़र आया कि यह इंसान बाकियों से अलग है यह सच में दिल से सिखाना चाहते हैं और अगर इनके साथ कुछ पल बिताया जाए तो बहुत सारी चीज़ें, क्लियर हो जाएगी और इस विचार के साथ मैंने वेबीनार ज्वाइन किया और डेढ़ घंटे तक एक टक देखता रहा, सुनता रहा और इस डेड घंटे में इतना ज़रूर एहसास हो गया कि अगर इस इंसान के साथ हम जुड़ जाए तो यह हमें बहुत कुछ सिखा सकते हैं और हमारे जीवन को एक नई रफ़्तार दे सकते हैं फ़िर वही से सिलसिला शुरू हुआ और मैंने डिजिटल आज़ादी स्कूल का कोर्स ख़रीद लिया और उस डिसीज़न पर मुझे आज भी बहुत गर्व होता है जो ईश्वर ने मुझे यह महत्वपूर्ण निर्णय लेनें में, मेरा मार्गदर्शन किया और संदीप भंसाली सर को एक फ़रिश्ते के रूप में मेरे जीवन में भेज दिया । जिससे कि मेरे जीवन का आगे का पथ प्रदर्शित हो सके, मुझे सही गाइडेंस मिल सके और डिजिटल इकोसिस्टम अच्छी तरीकें से क्रिएट करनें में समर्थ बन पाऊं। तो संदीप भंसाली सर का हृदय की अमिट गहराइयों से बहुत-बहुत धन्यवाद और ईश्वर उन्हें हमेशा स्वस्थ रखें उन्हें दीर्घायु बनाए तथा उनके परिवार को हमेशा स्वस्थ और खुश रखें और जो भी वह अपनें जीवन में लक्ष्य बनाएं ईश्वर उन्हें पूर्ण करें… ऐसी मेरी ईश्वर से प्रार्थना है ।
आपको डिजिटल आजादी स्कूल क्यों ज्वाइन करनी चाहिए.? चलिए जानते हैं।
चलिए अब आपको ले चलता हूं डिजिटल आज़ादी स्कूल के घर के अंदर , शुरुआत में मैं डिजिटल आजादी स्कूल की तुलना एक मंदिर से की थी वह इसलिए किया गया है कि ईश्वर के पास जब भी आप जाते हैं तो सच्चाई ईमानदारी कर्तव्य परायण की भावना, विश्व कल्याण की भावना और सेवा भाव की इच्छा के साथ ही आप ईश्वर के सामने प्रस्तुत होते हैं अगर यह सारी बातें नहीं है तो कहीं ना कहीं हमारे मन में खोट है हम अभी ईश्वर से बहुत दूर हैं … लेकिन हैरानी मुझे तब हुई कि आज के समय में किसी भी इंस्टिट्यूट में जहां सिर्फ़ केवल रूल, रेगुलेशन , पैसा और सिर्फ़ डिग्री की बात होती है वहां संदीप भंसाली सर के डिजिटल स्कूल में सत्य, प्रेम, सेवा तथा भक्ति, शक्ति, युक्ति और तन, मन, धन से हर सेशन की शुरुआत होती है।
ध्यान देना; आज के समय में जहां सिर्फ़ लोग एक दूसरे से कैसे पैसा निकाल सकते हैं चाहे वह धर्म के नाम पर हो, चाहे अधर्म से…. बस हमेशा लोगों की कोशिश यही है कि किस तरीक़े से वह आपको बेवकूफ बना पाए और आपकी बैंक बैलेंस में सेंध लगा पाए; मेंटली टॉर्चर करके, फिजिकली परेशान करके, झूठ बोलकर और लॉलीपॉप दिखाकर वह आपको लूट पाए। वही इस लूट खसोट की दुनियां में कोई इंसान भला कैसे सत्य, प्रेम ,सेवा ,भक्ति ,शक्ति , युक्ति की बात कर सकता है…. यह केवल वही इंसान कर सकता है जिसके सर पर ईश्वर का हाथ हो, ईश्वर का प्रिय हो और यहां पर ईश्वर के प्रिय श्री संदीप भंसाली सर हैं।
इसलिए आपको डिजिटल आजादी स्कूल का कोर्स अवश्य करना चाहिए।
30 डे चैलेंज
इसके बाद जब हमारी क्लासेस शुरु होती है 30 डे चैलेंज हमारा शुरू होता है, तो जिस तरीक़े से इस कोर्स को डिजाइन किया गया है वह इतना गज़ब का है और इतनी सरल तरीके से समझाया गया है कि अगर कोई, केवल 8वी या 10वीं पास है, तो बहुत आराम से वह इस कोर्स को सिख और समझ सकता है क्योंकि जितना आपने इस कोर्स को ख़रीदनें में पैसा इन्वेस्ट किया है उसका 20 गुना अधिक आपको इस कोर्स से मिलनें वाला है और यह मैं पूरे भरोसे के साथ कह रहा हूं, ईश्वर की शपथ लेकर कह रहा हूं कि इतनी अच्छी तरीकें से रोज़ सर की गाइडेंस मिलती है तथा लाइव सेशन लेनें के साथ-साथ हमें हमें असाइनमेंट भी दिया जाता है और फ़िर जो कोर्स की लेक्चर है उसको भी हमको देखने का अवसर मिलता है एक बार नहीं आप सैकड़ो बार देखे जब तक आपको समझ में ना आ जाए और संदीप सर की सेवा भाव का सिलसिला यही नहीं थमता है लाइव सेशन की जो रिकॉर्डिंग होती है वह भी आपको 24 घंटे के लिए रोज मिलती है और इसके साथ ही आपको टेक्निकल सपोर्ट भी मिलता है।
…… लाइव वेबीनार में आपको सिखाया जाता है कि किस तरीक़े से आप की जो टेक्निकल समस्या आ रही है उसको दूर किया जाता है सबके सवालों के जवाब दिये जाते हैं।
इनर सर्कल मीटिंग ;
हर गुरुवार को इनर सर्कल मीटिंग संदीप सर ख़ुद लेते हैं और यहां पर एक तरह से हमारी सर्विसिंग की जाती है यानी कि एक हफ्ते में जो भी नेगेटिविटी आपके दिमाग़ में आती है उसको एक परिवार की तरह दूर करने का भर्षक प्रयास किया जाता है। और हर संभव आपकी मदद की जाती है। और भी बहुत कुछ मिलता है जब आप कोर्स को इनरोल करेंगे तब आपको इसका बेनिफिट दिखाई देगा ।
₹100000 महीना .?
क़माल है ना, इस छोटी सी अमाउंट जो आपनें इन्वेस्ट किया है उससे इतनी बड़ी फैमिली आपको मिल रही है इतने अच्छे गुरु मिल रहे हैं मेंटोर मिल रहे हैं जो आपको सही रास्ता दिखाने के साथ-साथ , हर कदम पर आपकी उंगली पड़कर आपकी सहायता करने के लिए तैयार खड़े मिलते हैं।
इसलिए मेरी आप सभी से दरखास्त है कि केवल अपने जीवन के 30 दिन संदीप सर को देने का कष्ट करें और इन 30 दिनों में उन्हें अच्छे से फॉलो करें तो 30 दिन के बाद में…मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि आप पैसे क़माना शुरू कर सकते हैं। अगर आपनें अच्छी तरीके से उनके सारे इंस्ट्रक्शंस को फॉलो किया है तो आप 10000 से लेकर ₹100000 महीना तक बना सकते हैं।
सबसे ख़ूबसूरत बात क्या है.?
इन सारी बातों में सबसे ख़ूबसूरत बात मुझे जो लगती है वह यह है की हम लोग डिजिटली इस कोर्स को पढ़ रहे हैं सीख रहे हैं लेकिन एक क्षण भी ऐसा नहीं लगता है कि वह हमसे दूर है ऐसा लगता है कि हम फिजिकली रोज़ क्लास में जाते हैं और रोज़ पढ़ते हैं, असाइनमेंट लेकर घर आते हैं थोड़ा रिलैक्स करते हैं और फ़िर से असाइनमेंट कंप्लीट करनें में अपना पूरा समय देना शुरू कर देते हैं यह फील आपको बार-बार आएगी।
इसलिए अगर आप इस कोर्स को इनरोल करनें के बारे में सोच रहे हैं कि मुझे क्या करना चाहिए आप भ्रमित हैं समझ में नहीं आ रहा है कि अब क्या करें तो खुद से यह सवाल पूछिए की क्या आप खुद को अपग्रेड करना चाहते हैं अगर उत्तर हां है तो तुरंत कोर्स को खरीदें और सीखना शुरू करें… मेरा विश्वास कीजिए इस कोर्स को इनरोल करने के बाद आप अपने फैसले पर गर्व महसूस करेंगे और इस डिसीजन को जीवन भर याद रखेंगे कि यह कितना ज़रूरी था आपके जीवन के लिए…. इस डिजिटल आज़ादी स्कूल में जो भी ज्ञान आपको दिया जा रहा है वह इतना वैल्युएबल है कि इस ज्ञान से ही आप, लाखों रुपए महीना बनाना शुरू कर देंगे ।
और अगर आपको अभी तक कोई आईडिया नहीं आ रहा था कि आप आगे क्या करें.? तो यहां पर आपको बहुत सारी आइडियाज़ मिलनें वाले हैं कि आपको आगे किस दिशा में अपना क़दम बढ़ाना है.? और आख़िरी सबसे ख़ूबसूरत बात यह है की डिजिटल आजादी स्कूल में तीन कैटेगरी का कोर्स प्रोवाइड करवाया जाता है और यहां पर जो आप परचेज करेंगे यह सिल्वर लेवल का है और इसके ऊपर भी दो लेवल और है जरा सोचिए कि जब सिल्वर लेवल में इतना कुछ आपको सीखने को मिल रहा है तो फिर गोल्ड और डायमंड में क्या-क्या सीखने को मिलेगा फिलहाल आप सिल्वर से ही शुरू करें यहीं से मैंने भी शुरू किया था उसके बाद, खुद ही आपको बहुत कुछ आईडिया लग जाएगा कि आगे आपको क्या करना है …!
मेरी तरह आपको भी अपने डिसिशन पर गर्व होगा !!!
तो मैं राधे अजीत चौधरी तो इस कोर्स को ज्वाइन करने पर बहुत गर्व महसूस कर रहा हूं और भगवान का कृपा पात्र समझ रहा हूं कि ईश्वर ने मुझे ऐसे गुरु से ऐसे मैंटोर से मिलाया जिससे मुझे बहुत कुछ सीखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ मैं ईश्वर का तहे दिल से और संदीप भंसाली सरकार एक बार फिर से दिल से उनको धन्यवाद देता हूं थैंक यू सो मच, संदीप सर ईश्वर आपको ऐसे ही हंसते मुस्कुराते रखें और आप की जो सेवा भावना है वह ऐसे ही चलती रहे जिससे लोग रोजी रोजगार पा सकें अपना घर परिवार चला सके और और भारत देश को और बेहतर बनाने में अपनी योगदान दे सके मैं आपकी इस कोशिश को नमन करता हूं और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं
इस कार्य में आप निरंतर बने रहे आप बहुत उच्च कोटि का और नेक कार्य कर रहे हैं। ईश्वर आपको ख़ूब तरक्की दें, थैंक यू सर..!
राधे अजीत चौधरी
wow! you are create a better platform by learning Digital Azadi (Sandeep Bhansali sir). i am sure that you win the certificate of digital rachayita.
Thank You Dear Sudarshan.
It’s Valuable and Knowledgeable Article .
Thank You So Much.